
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। हैंडपंप अपनी बदहाली के आंसू बहा रहा है जिम्मेदार कौन
फतेहपुर बाराबंकी। स्थानीय विकास खंड के कंपोजिट विद्यालय नंदरासी में लगा इंडिया मार्का हैंडपंप प्यास से व्याकुल नजर आया। बच्चों की प्यास बुझाने की जगह वह खुद एक बूंद पानी का मोहताज बन चुका है। इस भयंकर गर्मी में बच्चों के पानी पीने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ रहा है। विद्यालय प्रबंधन से पूछने पर बताया गया की पिछले 3 माह से कंपोजिट विधालय में हैंडपंप बन्द पड़ा है। जबकि विद्यालय में 160 छात्र छात्राएं पंजीकृत हैं। बच्चों को पानी-पीने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । विद्यालय के बच्चे गांव को पानी पीने जाते हैं। जिससे उनकी पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है । नल खराब होने की सूचना खंड विकास अधिकारी फतेहपुर को प्रधानाचार्य द्वारा लगभग डेढ़ माह पहले दी जा चुकी है। लेकिन सचिव दिव्या वर्मा द्वारा अभी तक द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है।