
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गुरेसल निवासी जगन्नाथ ने सिंचाई के लिए गांव स्थित अपने खेत में पानी का इंजन लगा रखा था। जिसको बीती रात चोर उठा ले गए जगन्नाथ का आरोप है कि उसके खेत के पास शिवशंकर के घर पर मिट्टी पटाई का कार्य देर रात मजदूरों द्वारा किया जा रहा था। आशंका है कि कार्य करने वाले मजदूर उसका इंजन उठा ले गये है। घटना की सूचना पीड़ित ने पुलिस से की है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी