
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। मारपीट के मामले में पीड़ित युवक ने चौकी इंचार्ज व एक सिपाही पर मारपीट कर रूपये लेने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना-पत्र दिया है। एसपी ने पूरे प्रकरण की जांच सीओ फतेहपुर जगतराम कनौजिया को सौंपी है। वही जगतराम कनौजिया ने पीड़ित को दिलाया भरोसा। पूरा मामला कस्बे के मोहल्ला नालापार दक्षिणी निवासी मुबश्शिर का 14 मई को विपक्षी रईस पुत्र शफीक आदि से मारपीट हो गयी थी। जिसका प्रार्थना-पत्र पीड़ित मुबश्शिर ने पुलिस को दिया था। शिकायत करने के पश्चात उसको व विपक्षी को चौकी पर बुलाया गया। आरोप है कि पुलिस कर्मियों ने अनुचित लाभ लेते हुए पीड़ित युवक पर सुलह करने का दबाव बनाने लगे। जब बात नही बनी तो तलाश लेने के बहाने उसकी जेब में तरबूज व खरबूज की बिक्री का 20 हजार रूपये रखा था। जिसको मारपीट कर पुलिस कर्मियों द्वारा लेने का आरोप लगाया। जमानत पर छूटने के पश्चात् पीड़ित युवक ने चौकी के सिपाही से दूरभाषा के जरिया पैसे वापस मांगे व पैसे जाकर भी वापस करने की बात कही तो आरोपी पुलिस कर्मियों ने मारपीट कर उसे चौकी से भगा दिया। और कहा कि दोबारा दिखाई दिये तो मुकदमें में फंसा कर जेल भेज देंगे। जिसके पश्चात् पीडित युवक ने एसपी से शिकायत कर आरोपी पुलिस कर्मियों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने की मांग की है। एसपी अर्पित विजय वर्गी को पीड़ित द्वारा प्रार्थना पत्र देने के बाद एसपी ने सीओ को दिए जाँच के आदेश इस सम्बन्ध में सीओ जगतराम कनौजिया ने बताया कि शिकायत की जांच की जा रही है सत्यता पाये जाने पर निश्चित ही कार्यवाही की जायेगी।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी पत्रकार