
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर बाराबंकी। बताते चलें जहां एक तरफ योगी सरकार सभी मदो से जनता के खुशहाली का कार्य कर रही है वहीं अधिकारी व कर्मचारी अपना उल्लू सीधा करने में लगे हैं। ऐसा ही एक माजरा है वार्ड -2 रामनिवाज पुरवा नगर पंचायत फतेहपुर का यह राम निवाज पुरवा ग्राम पंचायत जरखा में सम्मिलित था तब यहां एक ग्राम सचिवालय का निर्माण कराया गया था फिर परसीमन के चलते नगर पंचायत फतेहपुर का वार्ड -2 रामनिवाज पुरवा बन गया कई। सुस्त नगर पंचायत के सुस्त कर्मचारियो के चलते 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी ग्राम सचिवालय में हैण्ड पम्प, शौचालय मिट्टी पटाई साफ सफाई आदि किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया गया है। जिम्मेदार जेब भरने मे लगे है। ग्रामीणों का कहना है कि यह मिनी सचिवालय बनने के बाद भी प्रशासन व जनता के किसी उपयोग में नहीं आ पा रहा है। अधूरी स्थिति में पडा है इसकी सुधि/बुधि लेने वाला भी कोई जिम्मेदार नहीं है लगभग 600 आबादी वाले इस वार्ड में स्वंय सहायता समूह चलाने वाली महिलाओं को मीटिंग करने के लिए इधर-उधर भटकना पड़ता है। साथ में अगर कोई सरकारी जनता से जुड़ी बैठक या मीटिंग होनी हो तो सचिवालय के होते हुए भी बैठने का कोई सही स्थान नहीं है वार्ड निवासी अवधेश कुमार यादव,रिंकु यादव,अंकित यादव, राजेश कुमार पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य, देशराज राघव पूर्व ग्राम पंचायत सदस्य सभी ने बताया सचिवालय बनने से कोई वार्ड निवासियों को सुविधा नहीं मिल पा रही है। आम जनता दुखी है इस नगर पंचायत के जिम्मेदारो सेफतेहपुर मे सचिवालय बना पड़ा वीरान/सुस्त कार्यशैली वाले जिम्मेदार मौन/सरकारी जनता से जुड़े अहम मुद्दों पर नहीं हो पाती वार्तालाप महिलाओ को मीटिंग के लिए भटनका पड़ता है।