होली और रमजान के पर्व को लेकर फतेहपुर मे भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ पैदल मार्च निकालकर प्रशाशन ने दिखाया अपना दम/अफवाह फैलाने वालो के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/ मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/ फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर में आगामी त्यौहार को लेकर प्रशासन हुआ अलर्ट सुरक्षा के कड़े इंतजामों के साथ ओ जिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह वा पुलिस क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया के साथ बुधवार को फतेहपुर में भारी पुलिस बल के साथ निकाला गया पैदल फ्लैग मार्च। फतेहपुर जिलाधिकारी ने नगर के नगर वासियों को होली का त्योहार आपसी भाईचारे के साथ मनाने की अपील की। और जिलाधिकारी फतेहपुर ने आश्वासन देते हुए कहा सौहार्द और आपसी भाईचारे को बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्यवाही प्रशासन की नजर माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वालो पर रहेगी। ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन की तरफ ठोस कदम उठाए जाएंगे और जाना होगा जेल। वही फतेहपुर क्षेत्र अधिकारी ने वार्तालाप कर बताया नागरिक और इसकी सुरक्षा के लिए पुलिस हमेशा तैनात रहेगी। लोगों से त्योहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने वह आपसी भाईचारे को हमेशा बनाए रखने की अपील की। इस दौरान फतेहपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह, अतिरिक्त निरीक्षक आलोक कुमार वर्मा,फतेहपुर कस्बा इंचार्ज हरिश्चंद्र यादव व आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर सफाई नायक सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।