
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक विजय वर्गीय बाराबंकी मे फतेहपुर पीड़ितों को परेशान करने में कड़ा एक्शन चौकी इंचार्ज सहित सिपाही को किया लाइन हाजिर मामला फतेहपुर कस्बे का है। जहाँ पर फल कारोबारी का उत्पीड़न व रूपये छीन्ने के आरोप मे घिरे कस्बे चौकी इंचार्ज हरीश चंद व सिपाही राहुल पर गिरी गाज। एसपी अर्पित विजय वर्गीय ने किया रविवार को लाइन हाजिर फल कारोबारी मुबाशशिर का आरोप है की 14 मई को हुई मारपीट मे उसके द्वारा चौकी मे दी गई तहरीर पर पुलिस ने पीड़ित को ही धमकाते हुए जबरदस्ती का सुलह समझौता का दबाव पीड़ित पर बनाया उसे जहनी तौर पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़ित को पुलिस की बात ना मानने पर शांति भंग मे चालान कर दिया उसी दौरान फल कारोबारी के रखे पैसे 20 हजार रूपये भी ले लिए गए। पीड़ित ने इसकी शिकायत एसपी को दी वही एसपी ने मामलो को संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश सीओ जगतराम कनौजिया को सौपी जाँच प्रभावित हो इसलिए चौकी इंचार्ज व सिपाही को लाइन भेजा गया।