
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की गई। जिसमें सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों के सभी प्रकार की समस्याओं की जानकारी ली गई एवं त्वरित समाधान हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा साइबर सुरक्षा पर विशेष जोर दिया गया एवं साइबर अपराधों से बचने के लिए जागरूक किया गया। पेंशनर्स से बीट पुलिस अधिकारियों को उनके गांव के दौरे के दौरान सहयोग करने व पुलिस कार्यों पर जनता से फीडबैक और सुझाव देने के लिए भी आग्रह किया गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री विकास चन्द्र त्रिपाठी आदि मौजूद रहें।
रिपोटर मोहम्मद फैसल सिस्दीक़ी