
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला/बेलहरा बाराबंकी। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र की नगर पंचायत बेलहरा पुलिस चौकी के नए भवन का लोकार्पण पुलिस अधीक्षक अर्पित विजय वर्गीय ने किया साथ ही उन्होंने चौकी परिसर में पौधा रोपण भी किया पुलिस अधीक्षक ने नए भवन का निरीक्षण करते हुए बैरक रसोईघर चौकी इंचार्ज कार्यालय का जायजा लिया कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इनमें अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी, अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी जगत राम कनौजिया रहे शामिल साथ ही पूर्व प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह,मौजूदा प्रभारी निरीक्षक जगदीश प्रसाद शुक्ला,चौकी प्रभारी अरविंद पटेल की उपस्थित रही। क्षेत्र के संभ्रांत व समाजसेवी व्यक्तियों में मास्टर अल्ताफ हुसैन,गुड्डू प्रधान नैनटू सिंह,पिंटू सिंह,रिजवान मंसूरी,शफीकुर्रहमान,नसीर खां विनय सिंह सहित पत्रकार बंधु भी मौजूद रहे कार्यक्रम के अंत में आए हुए लोगों को जलपान कराया गया लोगों ने चौकी प्रभारी अरविंद पटेल की भवन बनाने में मेहनत व लगन की प्रशंसा की और आशा की इस दर पे आए फरियादि कभी निराश होकर ना जाए। सम्मान पूर्वक उन्हें बैठाकर उनकी बातो को सुने।