
- निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। सपा नेतायासिर अरफात किदवई विधानसभा चुनाव 2027 को लेकर कर रहे जन सम्पर्क-क़ौमी मिल्ली सामाजिक शख्सियत अहमद सईद हर्फ़ से की मुलाक़ात/कुर्सी 266 विधानसभा क्षेत्र में यासिर अराफात किदवई का इन दिनों सक्रिय जनसंपर्क चल रहा है। यासिर अराफात मसौली ब्लॉक के निर्विरोध ब्लॉक प्रमुख भी रह चुके हैं। विकास खंड मसौली की ग्राम पंचायत भयारा में जन्मे यासिर अराफात किदवई का स्वभाव जनसेवा करना है।उनका राजनीतिक रुझान पारिवारिक पृष्ठभूमि से भी प्रेरित रहा जहां उनके परदादा शेख यासीन अली स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे। और उनके चाचा अब्दुल रऊफ किदवई दो बार मसौली ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं। यासिर पूर्व में बसपा से विधानसभा प्रत्याशी भी रह चुके हैं। राजनीति में सक्रिय भागीदारी की शुरुआत वर्ष 2002 में की और वर्ष 2016 में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और ब्लॉक प्रमुख पद के लिए नामांकन किया। जिसमें वे निर्विरोध निर्वाचित हुए। वर्तमान समय में यासिर अराफात किदवई सपा से विधानसभा टिकट की दावेदारी करने का निर्णय लेकर उन्होंने जनसेवा का मन बना लिया है। और जनसंपर्क के माध्यम से जनता के बीच अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। जन सम्पर्क के दौरान यासिर अरफ़ात ने कस्बा फतेहपुर की क़ौमी मिल्ली एवं सामाजिक शख्सियत अहमद सईद हर्फ़ से मुलाक़ात की और आने वाले विधानसभा चुनाव 2027 की रूपरेखा पर चर्चा की। इस मौके पर हाजी एजाज़ अहमद अंसारी,सभासद खुर्शीद जमाल,मो0 अक़ीक़ उर्फ पप्पू मालिक,एडवोकेट मो0 असलम,जावेद यूसुफ, मोअज़्ज़िन शेर अली,हाफिज अब्दुल सलाम, मो0 सुहैल, मो0 इस्लाम सलमानी,मो0 अकील सलमानी,मेराज अहमद, मो0 खालिद आदि लोग उपस्थित रहे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी