
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। इंडियन बैंक शाखा मिश्रा मार्केट नाका सतरिख बाराबंकी मे सहायक प्रबंधक के पद पर तैनात सोनू मिश्रा को मिले प्रमोशन के बाद विकास खण्ड हरख के इंडियन बैंक नेवली शाखा के सहायक प्रबंधक बनाये जाने पर बैंक ग्राहकों एवं स्टापकर्मियों ने अंगवस्त्र भेंट कर विदाई दी।
बताते चले कि सतरिख नाका शाखा मे बीते 10 माह से सहायक प्रबन्धक पद पर तैनात सोनू मिश्रा के कार्य कुशलता एवं व्यवहार से ग्राहकों को बैंक सुविधा सुचारु रूप से मिलती थी। सोनू मिश्रा की लगन एवं कार्य को देखते हुए बैंक ने पदोउन्नति करते हुए विकास खण्ड हरख की नेवली शाखा मे सहायक शाखा प्रबंधक के पद पर नियुक्ति मिली है। इस मौक़े पर शाखा प्रबंधक क्षितिज स्वामी,सहायक प्रबंधक पुष्पेंद्र वर्मा सहित बैंक के कर्मचारी एव ग्राहकों ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर विदाई दी।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी