
निष्पक्ष पत्रकार समाचार /मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे रविवार को अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने कस्बे मे श्री राम भव्य शोभा यात्रा बाइक रैली तहसील फतेहपुर में चिन्हित जगहों से निकालकर कस्बे के ठाकुरद्वारा पर रैली जाकर समाप्त हुई। जिसमें मुख्य रूप में भाजपा नेता संजय सोनी,राष्ट्रीय बजरंग दल जिला महामंत्री शुभम सोनी,तहसील अध्यक्ष सत्यम जोशी,भाजपा नेता जयशंकर जोशी,ललित सोनी,तहसील महामंत्री शिवम,अंकित मोहित, हर्षित आदित्य भारी संख्या में मौजूद रहे। पुलिस प्रशाशन की देख रेख मे रैली को सम्पन्न निकाली गई।