
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित थाना समाधान दिवस मे आज शिकायतों का लगा अम्बार थाने मे आयी शिकायतों के निस्तारण के लिए पुलिस एवं राजस्व टीमों का गठन किया गया है। शनिवार को थाना मुख्यालय पर आयोजित थाना समाधान दिवस मे ग्राम सुरसंडा निवासी अमर सिंह पुत्र शिव नरायण ने गांव के ही सुशील कुमार नौमीलाल पर 20 फिट जमीन पर कब्जा करने की शिकायत की थाना रामसनेही घाट के ग्राम हुसैनमऊ निवासी अंकित कुमार चतुर्वर्दी ने सुरसंडा निवासी नदीम पुत्र नईम पर खरीदी गयी भूमि पर हेराफेरी का आरोप लगाया है। भूलीगंज निवासी हसीब अहमद ने जान मो0 व बुलाकी पर कब्जे की शिकायत की बांसा निवासी राजेश पुत्र विद्यासागर ने राज बहादुर पुत्र तुलसी पर सहन से पानी निकालने कि शिकायत की,वही अमदहा निवासी रामचंद्र भूमि पैमाइश की शिकायत की। थाना समाधान मे कुल 17 शिकायते आयी जिसके निस्तारण के लिए राजस्व एव पुलिस टीम का गठन किया गया है। इस मौक़े पर अतिरिक्त निरीक्षक सनत मिश्रा,वरिष्ठ उपनिरीक्षक श्मशाद अली, राहुल शर्मा,राजकरन सिंह राजस्व निरीक्षक स्वामीनाथ सोनी आदि लोग मौजूद रहे।