
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/रामनगर बाराबंकी। विधानसभा रामनगर के ब्लॉक सूरतगंज के भाई लाल रेती मजरे बसंतपुर मँझारा में पुल निर्माण कार्य के लिए भूमि पूजन आज क्षेत्र के विधायक व पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार हाजी फरीद महफूज़ किदवई ने किया। जिसकी लागत 40 लाख रुपए है। पुल के निर्माण शुरू होने से क्षेत्र की जनता में बेहद खुशी की लहर है। इस पुल के निर्माण से आस पास के दर्जनों गांवों ने राहत की सांस ली है।यहाँ की जनता से बात करने पर पता चला की आजादी से लेकर आज तक किसी नेता विधायक ने हमारी तकलीफों को नहीं समझा पुल न होने के कारण 12 से 15 किलोमीटर दूर घूम कर जाना पड़ता था। अपने बच्चों को दूरी के कारण स्कूल भी नहीं भेज पाते थे। जिससे हमारा क्षेत्र शिक्षा के मायने में भी पीछे है। जब आमजन को इलाज की आवश्यकता पड़ती थी। तो बारिश के महीने में आवागमन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिनको सिर्फ ऊपर वाला ही समझ सकता हैं। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले विधायक फरीद महफूज़ किदवई जी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता फैजान किदवई व विधायक प्रतिनिधि/प्रदेश सचिव लल्लन वर्मा ने लोगों के आवागमन के लिए पुल का भूमिपूजन किया l इस पुल के बनने से ग्राम गोड़ा,मोहड़वा,बसंतपुर,भाई लाल,रेती, बिझला,बेलपुरवा,भैरमपुर,गोवा,मोहड़िया,नयापुरवा आदि गांवों को लाभ होगा l पूजा स्थल पर पहुंचे ही लोगों का लगा तांता इस मौके पर विधायक फरीद महफूज़ किदवई ने कहा रामनगर विधानसभा क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और क्षेत्रवासियों को हर आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में हम निरंतर प्रयास करते हैं। इस पुल से न केवल लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी बल्कि आर्थिक और सामाजिक रूप में भी में यह पुल एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगी l