
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। एक वर्ष पूर्व मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में विवाह के पश्चात पति ने दहेज में दो लाख रुपए व बुलेट की मांग को लेकर महिला को घर से भगा दिया। इसके पश्चात महिला के घर पहुंचकर पति व देवर ने महिला को मारा पीटा। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस के की है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज का जांच कर रही है। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम ओरंगाबाद निवासी आरती गौतम का विवाह गोंडा जनपद के थाना कटरा क्षेत्र के ग्राम डालपुरवा नगई निवासी सूरजभान के साथ कस्बा फतेहपुर में साई डिग्री कॉलेज में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम के दौरान हुआ था। आरोप है कि विवाह के बाद से महिला को कम दहेज लेने पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। साथ ही ससुराल पक्ष के लोगो ने दो लाख रूपये व बुलेट बाइक की मांग करते हुए 11 मई को घर से महिला को मारपीट कर भगा दिया। इससे महिला अपने मायके में रह रही थी। आरोप है कि शनिवार की सुबह उसका पति सूरजभान अपने भाई के साथ घर पहुंच गया। जहां पर महिला को मारपीट कर परिवार के सदस्यों के विरोध करने पर उनसे भी गाली गलौज की। पीड़ित महिला ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।