
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम हक्काबाद में नवीन परती की सरकारी भूमि पर कुछ लोगो द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। शिकायत के बाद एसडीएम कर्तिकेय सिंह के आदेश पर नायब तहसीलदार ने राजस्व टीम के साथ अवैध रूप से लगी फसल को जोतवाकर अवैध कब्जा मुक्त कराया। तहसील क्षेत्र के ग्राम हक्काबाद मजरे खिझना में भूमि गाटा संख्या 3190 रकबा 0.229 हेक्टेयर व गाटा संख्या 2565 रकबा 0.260 हेक्टेयर भूमि नवीन परती दर्ज है। गांव के प्रधान गोविंद रावत ने उक्त भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर खेती किए जाने की शिकायत एसडीएम से की थी। प्रकरण की जांच तहसीलदार को दी गई। जांच में शिकायत सही पाई गयी। जिसपर एसडीएम कार्तिकेय सिंह ने नायब तहसीलदार अंकिता पांडेय के साथ राजस्व टीम गठित कर कार्यवाही का आदेश दिया था। इसी क्रम में मंगलवार को नायब तहसीलदार राजस्व टीम के साथ मौके पर पहुंचकर खेत में लगी मेन्था की फसल को ट्रेक्टर से जोतवाकर अवैध कब्जे को कब्जा मुक्त कराया। इस सम्बन्ध में एसडीएम ने बताया कि गांव के राजाराम व विनोद यादव द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर खेती की जा रही थी। नवीन परती की भूमि को अवैध कब्जा मुक्त कराया गया है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी