
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। जनपद में संदिग्ध व्यक्तियों/वांछित अभियुक्तों/वारण्टियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में बाराबंकी पुलिस द्वारा दिनांक 25/26.05.2025 को 01 वारण्टी व 08 वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया तथा 40 अभियुक्तों के विरुद्ध शांतिभंग की धाराओं में कार्यवाही की गयी। थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार- थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.2025 को मु0अ0सं0- 305/2025 धारा 103(1)/3(5) बीएनएस व 3 विस्फोटक अधिनियम में 02 वांछित अभियुक्तों 1. गुड्डू सिंह पुत्र शेरबहादुर,2. राहुल सिंह पुत्र देशराज निवासी ग्राम गोड़ा थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार/थाना बड्डूपुर पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.2025 को मु0अ0सं0- 155/2025 धारा 108 बीएनएस में वांछित अभियुक्तगण 1.संदीप कुमार पुत्र कमलेश कुमार,2. कमलेश कुमार पुत्र विशेश्वर निवासीगण ग्राम गौड़ैचा थाना बड्डूपुर जनपद बाराबंकी को डफरपुर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया। थाना देवा पुलिस टीम द्वारा 02 वांछित अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार- थाना देवा पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.2025 को मु0अ0सं0- 300/2025 धारा 80(2)/85 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्तगण 1. सुधीर सिंह पुत्र स्व सियाराम,2. कलावती पत्नी स्व सियाराम निवासीगण ग्राम सरैया मजरे सलारपुर थाना देवा जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। 04.थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा 01 वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-थाना मो0पुर खाला पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 26.05.2025 को मु0अ0सं0- 304/2025 धारा 65(1) बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट में वांछित अभियुक्त रामशंकर पुत्र रामकैलाश लोध निवासी ग्राम लालतापुरवा मजरे सैलक जलालपुर थाना मो0पुर खाला जनपद बाराबंकी को गिरफ्तार किया गया। 05.थाना मसौली पुलिस द्वारा खोए हुए 01 मोबाइल फोन बरामद कर आवेदक के किया गया सुपुर्द-आवेदक ऋषभ सिंह पुत्र श्री रमेश सिंह निवासी ओबरी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी द्वारा अपना मोबाइल फोन थाना मसौली क्षेत्रान्तर्गत गुम हो जाने के सम्बन्ध में सूचना दिया गया। थाना मसौली पुलिस द्वारा CEIR पोर्टल की मदद खोये हुए 01 मोबाइल फोन को बरामद कर आज दिनांक 26.05.2025 को मोबाइल स्वामी को सुपुर्द किया गया।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी