
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। भारतीय किसान यूनियन/अराजनैतिक के आवाहन पर सैनिकों के लिए रक्तदान शिविर का आयोजन
भारतीय किसान यूनियन /अराजनैतिक-के राष्ट्रहित में किए जा रहे। प्रयासों की कड़ी में आज सोमवार को जिला अस्पताल बाराबंकी में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर देश की रक्षा में समर्पित वीर सैनिकों के लिए समर्पित था। इस पुनीत कार्य में स्थानीय पत्रकारों,महिलाओं एवं युवाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। और देशभक्ति की भावना से प्रोहित होकर रक्तदान किया। शिविर में कुल 20 लोगों में पंजीकरण कराया जिनकी जांच के उपरान्त कुल 15 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। शिविर का आयोजन भारतीय किसान यूनियन/अराजनैतिक-के मंडलअध्यक्ष कृष्णपाल सिंह के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने अपने संदेश में कहा की देश की रक्षा करने वाले जवानों के लिए रक्तदान करना हमारा नैतिक कर्तव्य है। यह सिर्फ रक्तदान नहीं बल्कि राष्ट्रसेवा का प्रतीक है। इस अवसर पर जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रभारी मनीष यादव,परामर्शदाता पंकज कुमार वर्मा,हरजीत कौर,अंकित मिश्रा,राजेन्द्र यादव,राम दयाल और अन्य स्वास्थ्य कर्मियों ने भी सक्रिय सहयोग प्रदान किया। उन्होंने रक्तदाताओं की जांच पंजीकरण और अन्य व्यवस्थाएं सुनिश्चित कीं। कार्यक्रम के समापन पर सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।इस अवसर पर नूर आलम, रामजी जैसीराम आर्य, रामनारायण सत्यवान, राजकुमार,अनूप,अजीम,रंजीत कुमार वर्मा,हिमांशु वर्मा,भानु प्रताप सिंह,अमरीश कुमार,रामू चौधरी,रामू चौहान,विनोद कुमार,प्रजापति मुकुंदी लाल, राजेंद्र चौहान,प्रदीप चंद,राकेश रावत संजय कुमार सनत वर्मा सुधाकर वर्मा,शैलेंद्र वर्मा,शिवम कुमार वर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भारतीय किसान यूनियन/अराजनैतिक-भविष्य में भी ऐसे जनहितकारी आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ने और देशसेवा के कार्यों को प्रोत्साहित करने का कार्य करती रहेगी।