फतेहपुर मे NSS का साइबर जागरूकता अभियान से ग्रामीणों को डिजिटल सुरक्षा और एआई के लाभ के बारे मे बताया गया

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के साईं पीजी कालेज मे बुधवार को राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर के चलते सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाया गया। शिवित के तीसरे दिन स्वयंसेवकों द्वारा सफाई के साथ झंडा रोहण किया गया। ग्राम खेरया मे स्वयंसेवकों ने ग्रामीणों को साइबर अपराधो से बचने के कुछ तरीके बताए गए। उन्होंने शिक्षा और कृषि मे एआई के लाभदायक उपयोग भी बताए। सभासद अजय वर्मा की मौजूदगी मे डिजिटल धोखा धड़ी और ओटीपी शेयरिंग के खतरे से बचने के लिए पूर्ण जानकारिया दी गई। बौद्धिक सत्र मे सब इंस्पेक्टर आनंद शुक्ला और कांस्टेबल राहुल प्रजापति द्वारा छात्राओं को एआई से जुड़े जोखिम के बारे मे जानकारिया ड़ी गई। उन्होंने फोटो के दुरूपयोग की स्थिति मे तुरंत पुलिस से शिकायत करने का सुझाव दिया गया। महाविद्यालय प्रबंधक विपिन राठौर और उप प्रबंधक विक्रांत राठौर ने मोबाइल तकनीक के सुरक्षित इस्तेमाल की जानकारिया दी। इस कार्यक्रम मे डॉक्टर दिनेश शुक्ला,के के वर्मा,डॉक्टर आसुतोष राव सहित कई अहम शिक्षक भी उपस्थिति रहे। प्राची सोनी, प्रियांशी और विनीता समेत अन्य स्वयंसेवकों ने सक्रिय रहकर योगदान मे भाग लिया।