
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। उत्तर प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने पर फतेहपुर में आयोजित निषाद आयोजन सम्मान समारोह बाबा मैरिज लान में हुआ संपन्न। विधायक साकेत भट्ट वर्मा द्वारा बताया गया भगवान राम और निषाद राम का प्रेम भारतीय संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने बताया कि मोदी-योगी सरकार ने समाज के हर वर्ग को सम्मान दिया है। प्रधानमंत्री ने कुंभ मेले में सफाई कर्मियों के पैर धोकर काशी विश्वनाथ में कारीगरो के साथ भोजन किया है। विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने कुर्सी क्षेत्र में हुए विकास कार्यों का जिक्र करते हुए देंवा से फतेहपुर तक 649 करोड़ की लागत से 4 लाइन और ओवरब्रिज बनने की तैयारी शुरू हो गई है।उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने मत्स्य पालन के लिए दिए गए पट्टों की जानकारी देते हुए 40 हेक्टेयर के लक्ष्य के मुकाबले 182 हेक्टेयर के पट्टे आवंटित किए गए हैं। बचे हुए तालाबों का आवंटन जल्द ही शुरू कराया जाएगा। इस कार्यक्रम में मोदी-योगी सरकार की उपलब्धियो पर 10 मिनट की डाक्यूमेंट्री दिखाई गई निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र निषाद,फतेहपुर सीओ जगत राम कनौजिया,तहसीलदार वैशाली अहलावत,तहसीलदार अंकित पांडे,करुणा शंकर शुक्ला,नैंटू सिंह, आदर्श नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी महंत हेमंत दास बब्लू,डॉक्टर अंजू चंद्रा,विपिन राठौर,विजय गुप्ता सहित कई अन्य अधिकारी रहे मौजूद। कार्यक्रम का संचालन करते अंशुमन मिश्र द्वारा आभार मत्स्य विभाग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अच्छे लाल नीषाद ने किया।