
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/न्यायलय बाराबंकी। राष्ट्रीय लोक अदालत में समस्त न्यायालयों द्वारा समग्र रूप से कुल-1,39़,389 मामलों का हुआ निस्तारण-बाराबंकी राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश पर दिनांक-10.05.2025 को श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बाराबंकी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन जनपद बाराबंकी में किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारम्भ जनपद न्यायाधीश महोदया के द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया गया। इस अवसर पर श्री सत्यदेव गुप्ता प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय,श्री विनय कुमार सिंह ADJ-प्रथम, श्री प्रण विजय सिंह ADJ/नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत,श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण समेत सभी न्यायिक अधिकारीगण, श्री इन्द्रसेन अपर जिलाधिकारी,श्री सुमित त्रिपाठी क्षेत्राधिकारी नगर,श्री अशोक कुमार वर्मा महामंत्री जिला बार एसोसिएशन श्री कौशल त्रिपाठी वरिष्ठ अधिवक्ता व अन्य सम्मानित अधिवक्ताओं के साथ बैंकों के प्रतिनिधियों के अतिरिक्त अन्य तमाम लोग मौजूद रहे। श्री प्रण विजय सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत द्वारा बताया कि राजस्व, बैंकों,विभिन्न विभागों एवं सिविल कोर्ट बाराबंकी के समस्त न्यायालयों द्वारा समग्र रूप से कुल-1,39़,389 मामलों का निस्तारण कर कुल रू-19,64,34,887/-अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप में जमा कराया गया। उक्त निस्तारित मामलों में सिविल कोर्ट बाराबंकी के विभिन्न न्यायालयों द्वारा कुल-22,326 वादों का निस्तारण करते हुए कुल-26,16,80,77/-धनराशि अर्थदण्ड एवं प्रतिकर के रूप वसूल किया गया। प्री-लेटिगेशन स्तर पर वैवाहिक,राजस्व विभाग,बैंकों, विभिन्न विभागों के कुल-11,7,063 मामलों का निस्तारण करते हुए कुल-17,02,66,810/- धनराशि वसूल किया गया। श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव जिला एवं सत्र न्यायाधीश,बाराबंकी के द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय श्री सत्यदेव गुप्ता द्वारा 41 मामलों का निस्तारण किया गया। मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण न्यायालय के द्वारा प्रतिकर के कुल 15 वादों का निस्तारण करते हुए धनराशि रू0-11,28,0000.00 प्रतिकर के रूप में दिलाया गया। श्री सत्यवीर सिंह यादव अध्यक्ष स्थायी लोक अदालत, बाराबंकी कें द्वारा 02 वाद, श्रीमती वीना नरायन विशेष न्यायाधीश ए0सी0/एस0टी0 एक्ट द्वारा 01 वाद,श्री राकेश कुमार सिंह विशेष न्यायाधीश ई0सी0 एक्ट द्वारा 200 वाद, श्री परशु राम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-04 द्वारा 02 वाद,श्री राजीव कुमार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश कोर्ट सं0-10,द्वारा 01 वाद,श्री सत्येन्द्र प्रकाश पाण्डेय,प्रथम अपर प्रधान न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय द्वारा 41 वाद,श्री कृष्ण कुमार द्वितीय अपर प्रधान न्यायाधीश द्वारा 36 वाद, श्री ज्ञान प्रकाश शुक्ल अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 कोर्ट सं0-36 द्वारा 02 वाद,श्री अंजनी कुमार सिंह अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/एफ0टी0सी0 कोर्ट सं0-37 द्वारा 01 वाद का निस्तारण किया गया। विभिन्न न्यायिक दण्डाधिकारियों एवं दीवानी न्यायालयों के मजिस्ट्रेटो के द्वारा श्रीमती सुधा सिंह मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी द्वारा सर्वाधिक 8287 वादों का, श्रीमती शाम्भवी यादव,सिविल जज (सी0डि0) द्वारा 25 वाद, सुश्री रूचि तिवारी ए0सी0जे0एम0 कोर्ट संख्या-17 द्वारा 2817 वाद, श्रीमती शिवानी रावत अपर सिविल जज (सी0डि0) कोर्ट सं0-23 के द्वारा 901 वाद,श्री दिवाकर कुमार ACJM कोर्ट संख्या-19 द्वारा 1219 वाद, श्री उज्ज्वल उपाध्यायACJM कोर्ट संख्या-25 द्वारा 1612 वाद, श्री क्षितीश पाण्डेय ACJM कोर्ट संख्या-16 द्वारा 1616 वाद, श्रीमती प्राची अग्रवाल ACJM कोर्ट संख्या-12 द्वारा 614 वाद, श्री सक्षम द्विवेदी ACJM कोर्ट संख्या-11 द्वारा 1025 वाद, श्रीमती श्रद्वा लाल अपर सिविल जज (सी0डि0) कोर्ट सं0-48 के द्वारा 828 वाद, श्रीमती वंदना प्रथम सिविल जज (सी0डि0)/एफ0टी0सी0, कोर्ट सं0-38 के द्वारा 2415 वाद, सुश्री सबा फातिमा सिविल जज जू0डी0 कोर्ट संख्या-13 द्वारा 40 वाद,श्री ललित सिंह न्यायिक अधिकारी ग्राम न्यायालय फतेहपुर द्वारा 276 वाद,श्रीमती प्रीती भास्कर सिविल जज (जू0डि0) कोर्ट सं0-14 के द्वारा 5 वाद, श्री वीरेन्द्र प्रताप सिंह सिविल जज (जू0डि0) हैदरगढ़ कोर्ट सं0-24 के द्वारा 290 वाद एवं श्री हरिहर कुमार विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट कोर्ट संख्या-15 द्वारा 13 वादों का निस्तारण किया गया।
पूर्ण कालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री श्रीकृष्ण चन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों से कुल-73662 वादों का निस्तारण किया गया। जिले की विभिन्न बैंकों द्वारा कुल 965 एन0पी0ए0 खातों का निस्तारण करते हुए रू0- 71,57,3,370.00 रू0 वसूल किये गये। बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा सर्वाधिक 345, उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक द्वारा सर्वाधिक 186, पंजाब नेशनल बैंक 138, श्री राम फाइनेन्स प्रा0लि0 03, यूनियन बैंक के द्वारा 38, यूको बैंक के द्वारा 04, इंडियन बैंक के द्वारा 92, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया के द्वारा 81, केनरा बैंक के द्वारा 26, सेन्ट्रल बैंक के द्वारा 09, बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा 21, महिन्द्रा रूलर हाउसिंग फाइनेन्स के द्वारा 20, टोरेन्ट गैस के द्वारा 02, मामलों का निस्तारण किया गया।
इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा 18472, मनरेगा के द्वारा 24657, विद्युत विभाग के द्वारा 286, समाज कल्याण विभाग के द्वारा 5508, आबकारी विभाग के द्वारा 54, जिला पशुपालन विभाग के द्वारा 1102, कैनाल मजिस्ट्रेट के द्वारा 21, दूर संचार विभाग के द्वारा 21, नगर पालिका के द्वारा 170, जिला बन्दोबस्त अधिकारी के द्वारा 72, जिला उपभोक्ता फोरम के द्वारा 24, भारतीय डाक विभाग द्वारा 06, राज्य कर अधिकारी के द्वारा 270, विधि माप विभाग द्वारा 100 व श्रम विभाग द्वारा 71, जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा 2814 व स्टाम्प विभाग द्वारा 01 मामलों का निस्तारण किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद न्यायालय परिसर एवं ए0डी0आर0 भवन में श्रीमती प्रतिमा श्रीवास्तव माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा एवं अन्य न्यायिक अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण किया गया एवं पिंक शौचालय का उद्घाटन किया गया तथा पारिवारिक न्यायालय द्वारा एक साथ विदा किये गये जोड़ों को माननीय जनपद न्यायाधीश महोदया द्वारा मिठाई वितरित की गयी एवं अन्य वादकाारियों को पानी व बिस्किट वितरित किये गये। इस लोक अदालत की सफलता के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर चिकित्सा विभाग द्वारा,वादकारियों के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था व स्वच्छ पेयजल व्यवस्था की गयी।