
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के थाना मोहम्मदपुर खाला पुलिस की बड़ी कार्यवाही की गई। 18 मार्च 2025 को पाक्सो एक्ट के मामले मे वांछित चल रहे 2 अभियुक्तों सद्दाम उर्फ अब्दुल मजीद को गिरफ्तार कर लिया गया है। सद्दाम छतौनी गांव के लोहारपुर क्षेत्र का रहने वाला है। इस कार्यवाही मे पुलिस ने चंद्र सिहाली गांव की रहने वाली गीता को भी गिरफ्तार किया गया है। गीता पर बीएनएस ऐक्ट की धारा 108/328 के तहत मामला पंजीकृत किया गया है। वही मोहम्मदपुर खाला थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की कार्यवाही जनपद के पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियाम के तहत की गई कार्यवाही की गई है। वांछित चल रहे अपराधियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।