
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/ थाना टिकैतनगर बाराबंकी।थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा आवेदकगण 1.धनंजय यादव पुत्र स्व0 धनीराम यादव निवासी ग्राम जारमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी, 2. सर्वेश कुमार तिवारी पुत्र श्री सुरेश कुमार तिवारी निवासी कस्बा व थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी,3. मो0 सलमान सिद्दीकी पुत्र पुत्तू निवासी मोहल्ला शेखाना कस्बा इचौली थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी,4. देवेन्द्र प्रताप पुत्र सालिक राम निवासी ग्राम अजईमऊ थाना टिकैतनगर जनपद बाराबंकी, 5. विनय कुमार गुप्ता पुत्र रज्जन बाबू गुप्ता निवासी बाग महानरायन चौक लखनऊ द्वारा अपने मोबाइल फोन के गुम हो जाने के सम्बंध में CEIR (सेन्ट्रल इक्विपमेन्ट आइडेन्टिटी रजिस्टर) पोर्टल पर शिकायत दर्ज करायी गयी थी। उक्त शिकायत पर कार्यवाही करते हुए थाना टिकैतनगर पुलिस द्वारा आज दिनांक/02.06.2025 को 05 मोबाईल फोन को बरामद कर आवेदकगण को सुपुर्द किया गया। मोबाइल फोन बरामदगी में प्रभारी निरीक्षक श्री रत्नेश कुमार पाण्डेय,व0उ0नि0 श्री विजय कुमार यादव उ0नि0 श्री अनुभव मिश्रा, क0आ0 अतुल कुमार यादव का विशेष योगदान रहा