
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। अधिवक्ताओं और स्थानीय तहसील प्रशासन के बीच तहसील सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने करते हुए कहा कि तहसील के न्यायालयों पर अब प्राइवेट कर्मचारी काम नही करेंगे। कागज दुरूस्ती के मामले अभियान चलाकर गुणदोष के आधार पर निस्तारित किये जाायेंगे। मालुम हो कि अधिवक्ताओं की ओर से कागज दुरूस्ती तथा पावन रिपोर्ट समय से ना आने और कागज दुरूस्ती के मामले में समय से रिपोर्ट सम्बन्धित जिम्मेदारी कर्मचारी द्वारा न प्रस्तुत करने तथा पत्रावलियों के रखरखाव के सम्बन्ध में शिकायत करते हुए अविवादित पत्रावलियों में समय से आदेश न किये जाने को लेकर वार्ता का दौर शुरू हुआ। जिसमें महामंत्री रामलाल वर्मा,प्रदीप कुमार निगम,हरिनाम सिंह वर्मा, राजीव नयन तिवारी,सतीश कुमार वर्मा,श्रवण वर्मा,हरिश मौर्य,पौरूष श्रीवास्तव, ओमप्रकाश यादव आदि ने तहसील में व्याप्त समस्याओं के सम्बन्ध में उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह को अवगत कराया। सभी की बात और सुझाव सुनने के पश्चात उपजिलाधिकारी ने कहा कि प्राइवेट कर्मचारियों को अब तहसील के न्यायालयों में जगह नही मिलेगी उन्हे बाहर कर दिया गया है। कागज दुरूस्ती तथा पैमाइश व अंश निर्धारण के मामलों के निस्तारण के लिए अभियान चलाकर उनका त्वरित गति से निस्तारण कराया जायेगा। इस मौके पर तहसीलदार वैशाली अहलावत, नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय,बार संघ अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद वर्मा,वरिष्ठ अधिवक्ता यादवेन्द्र प्रताप सिंह,एस पी सिंह,शशेन्द्र श्रीवास्तव,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,प्रवीण कुमार पटेल, अवधेश कुमार सिंह,सर्वेश श्रीवास्तव,अलीउद्दीन शेख, अनीक अहमद सिद्दीकी सहित काफी संख्या में अधिवक्ता मौजूद थे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी