
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। ईदगाह के इमाम मौलाना मोहम्मद हबीब कासमी का फतेहपुर मुसलमानो से अपील उन्होंने बताया की किसी भी खुली जगह व आपत्तिजनक स्थान पर क़ुरबानी ना करे जिसे किसी को ऐतराज हो। क़ुरबानी के बाद खून को नाली व नालियों व बाहर ना फेके उसे वही गड्ढा खोदकर वही जमीदोश करदे। क़ुरबानी स्थल को चारो ओर से बंद रखे ताकि आने जाने वालो को ऐतराज ना हो आवागमन बाधित ना हो। वही जानवर की क़ुरबानी के बाद किसी जी सुरक्षित जगह या किसी सुरक्षित छत के नीचे ही काम करे ता कि कोई भी परिंदा जैसे चील कौआ,चिड़िया आदि कटे हुए गोस्त को बाहर ले जाकर फेक ना सके। क़ुरबानी का कोई भी फेकने वाला पार्ट्स उसे नगर पंचायत के कर्मचारियों की मदत से जमीन मे दफन करवादे। किसी भी प्रतिबंधित जानवर की क़ुरबानी ना करे अगर कोई ऐसा कर्ता है तो प्रशाशन को सूचित करे। क़ुरबानी का कोई भी फोटो वीडियो सोशल मीडिया पर ना पोस्ट करे इन नियमो का पालन सभी आवाम करे और शाशन प्रशाशन का पूर्ण सहयोग करे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी