
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर कोतवाली क्षेत्र के….ग्राम में घर में घुसकर मनचले युवक ने युवती के साथ छेड़छाड़ करते हुए युवती के कपड़े तक फट गए। युवती के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के एक गांव(…..)निवासी पिता ने बताया कि ब्रहस्पतिवार को वह मजदूरी करने के लिए घर से बाहर गया था। घर में उसकी पुत्री व बहु अकेली थी। आरोप है….कि इस दौरान गांव का युवक मोहम्मद वैश जबरन उसके घर में घुस गया और उसकी बहू को एक कमरे में बंद कर पुत्री से छेड़छाड़ करने लगा। यह देख युवती ने शोर मचाना शुरू किया तो युवक मौके से भाग निकला। इस संबंध में कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले जी जांच शुरू कर दी गई है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी