
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/बाराबंकी। अवैध मिट्टी खनन में पकड़े गए माफिया-ट्रैक्टर के आगे लेटे आरोपी,अधिकारियों से की बदसलूकी। बाराबंकी के सिहाली क्षेत्र के नरेना गांव में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। खनन विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोग रात के अंधेरे में अवैध खनन कर रहे हैं। जब अधिकारी मौके पर पहुंचे तो आरोपी ओमप्रकाश यादव और अभिषेक यादव ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। दोनों आरोपी गाड़ी के आगे लेट गए। जब अधिकारियों ने कार्रवाई करने की कोशिश की तो आरोपियों ने उनके साथ बदसलूकी शुरू कर दी।परिस्थिति को देखते हुए खनन विभाग के अधिकारियों ने अवैध खनन में प्रयुक्त ट्रैक्टर-ट्राली को जब्त कर थाना जहांगीराबाद भेज दिया। विभाग द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी