
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मसौली बाराबंकी। वीणा सुधाकर ओझा महाविद्यालय मसौली द्वारा संचालित सात दिवसीय विशेष शिविर हौजपुर का शुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रदीप सारंग कवि साहित्यकार एवं सदस्य नमामि गंगे जिला गंगा समिति ने ध्वजारोहण कर किया। मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्यगीत को ह्रदयांगम किये बिना किसी के लिए भी स्वयं सेवक बन पाना ही सम्भव नहीं हैं। देश के संविधान की भावना के साथ कर्तव्य-पालन ही स्वयं सेवक का धर्म है। विशिष्ट अतिथि सदानंद वर्मा अध्यक्ष आँखें फाउंडेशन ने संबोधित करते हुए कहा राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं में सामाजिकता जगाती है। विशिष्ट अतिथि एड रजत बहादुर वर्मा अध्यक्ष ग्रीन गैंग ने छात्र छात्राओं को धरती पर हरियाली बढ़ाने हेतु प्रेरित किया। श्री वर्मा ने यह भी बताया कि जीवन के ये सात दिन विशेष बन सकते हैं। यदि आप खुद चाहोगे। शिविर एक अवसर है, जीवन बदलने के लिए इसका उपयोग करना ही चाहिए। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राम सुरेश वर्मा ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं अतिथियों ने दीप प्रज्वलित किया। श्री वर्मा ने आये हुए अतिथियों का स्वागत अभिनन्दन मोमेंटो भेंट कर किया। सरस्वती वंदना सुधा, स्वागत गीत नीलू,चांदनी, प्रियंका ने लक्षयगीत वंदना, संजना गुप्ता,अंजली संकल्प गीत नीलू प्रियंका वेदी ने प्रस्तुत किया। अतिथियों का आभार ज्ञापन कार्यक्रम अधिकारी गुलाम नबी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रवक्ता विष्णु मिश्रा,आराधना वर्मा,जितेंद्र यादव,जीशान, अमरदीप,प्रदीप,शिविरार्थी अनुज,शिवम वर्मा,कपिल, निखिल,सपना,आदि उपस्थित रहे।