
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस/शासन के निर्देशानुसार आज महीने के तीसरे शनिवार को तहसील फतेहपुर सभागार में उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस उपजिलाधिकारी ने जनता की सुनी फरियादे कुछ मामलों का संबंधित अधिकारियों द्वारा मौके पर निस्तारण करा दिया गया। वही उपजिलाधिकारी ने अधिनस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायत मिलने पर अविलंब मामलों का निस्तारण करें जिससे जनता को बार तहसील के चक्कर न लगाने पड़े संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 29 प्रार्थना पत्र आए जिसमें से 12 मामलों का मौके पर निस्तारण संबंधित अधिकारियों द्वारा करा दिया गया। समाधान दिवस राजस्व से संबंधित 12 प्रार्थना पत्र आए,पुलिस विभाग से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र आए,विकास विभाग से संबंधित 5मामले आए,खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित 7 प्रार्थना पत्र आए, विद्युत विभाग से संबंधित 2 प्रार्थना पत्र आए,नगर निकाय से संबंधित 1 प्रार्थना पत्र आया
संपूर्ण समाधान दिवस में मुख रूप से से तहसीलदार फतेहपुर वैशाली अहलावत,नायब तहसीदार फतेहपुर अंकिता पाण्डेय,नायब तहसीलदार कुर्सी अभिनव सिंह,बी डी ओ फतेहपुर,बी डी ओ निंदुरा,बी डी ओ सूरतगंज,खण्ड अभियंता विद्युत फतेहपुर शंभू नाथ,सी एच सी अधीक्षक डॉ अवनीश चौधरी सहित तहसील स्तरीय सभी विभागों विभागों के अधिकारी मौजूद।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी