उपजिलाधिकारी की मौजूदगी मे होलिका दहन/जुमे की नमाज और होली का जुलूस को लेकर प्रशाशन मुस्तैद जुलूस के लिए टाईम और चिन्हित मार्ग तय

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे पर्व शांतिपूर्वक ढंग से मनाने के लिए तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह और सीओ जगतराम कनौजिया के नेतृत्व मे प्रशाशन ला अमला क्षेत्र में लगातार अपनी पैनी नजर बनाए हुए है। कस्बे मे चिन्हित स्थानों पर होलिका दहन के लिए कई व्यवस्थाए कई गई है। देर रात तक उपजिलाधिकारी कई मौजूदगी मे पूरे तहसील क्षेत्र मे ढोल-नंगाड़े के साथ होलिका दहन किया गया। नगर के पटेल चौराहे पर उपजिलाधिकारी, सीओ,तहसीलदार,कोतवाल सहित राजस्व कर्मी भी मौजूद रहे। उपजिलाधिकारी ने आवाम से अपील करते हुए कहा है कई होली का पर्व प्रेम और सौहार्द के साथ मनाए। होली के जुलूस के लिए जो निर्धारित मार्ग और समय है उसला पालन करते हुए मनाए वही जुमे कई नमाज भी सकुशल सम्पन्न हो सकेगी।