
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/दरियाबाद-टिकैतनगर बाराबंकी। जिले के डीएम व एसपी ने थाना दरियाबाद व टिकैतनगर में की जनसुनवाई जिले के सभी थानों में आयोजित हुआ समाधान दिवस बाराबंकी 10 मई 2025- जिलाधिकारी श्री शशांक त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित विजयवर्गीय ने थाना टिकैतनगर व दरियाबाद में थाना समाधान दिवस के अवसर पर पहुंचकर फरियादियों की फरियादो को सुना इस दौरान अधिकारीयो ने जनता के विभिन्न प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए मौके पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतों का ब्यौरा रजिस्टर में दर्ज करने, निस्तारण प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी लाने के भी निर्देश दिए। थाना टिकैतनगर में जिलाधिकारी के समक्ष श्री सुरेश चंद्र जायसवाल व इनके विपक्षी श्री महबूब निवासीगण कस्बा इचौली सहन के विवाद के सम्बंध में प्रस्तुत हुए जिस पर उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों के माध्यम से सुलह समझौता करवा के प्रकरण का निस्तारण करवाया। दरियाबाद में आवेदक श्री बद्रीप्रसाद निवासी भेसौली व श्रीमती रूबी निवासी बीकापुर द्वारा प्रार्थीगण की स्वामित्व की जमीन अवैध कब्जे की लिखित शिकायत की गई। जिस पर जिलाधिकारी ने राजस्व व पुलिस की सँयुक्त टीम को मौके पर भेजकर नियमानुसार त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए।
निस्तारित थाना समाधान दिवस के प्रकरणों में यादृक्षिक/रैंडमली आवेदक से दूरभाष पर वार्ता कर लिया गया फीडबैक अधिकारी द्वय ने निस्तारित मामलों की समीक्षा करते हुए थाना टिकैतनगर में निस्तारित प्रार्थना पत्र आवेदक श्री छेदीराम निवासी कोठरी गौरिया के प्रकरण में आवेदक से दूरभाष से बात की और फीडबैक लिया इसी प्रकार थाना दरियाबाद में आवेदिका सुषमा देवी के प्रार्थना पत्र में भी फीड बैक लिया गया,उभय प्रकरणों में आवेदक जन द्वारा की गई कार्यवाही से सन्तुष्टि व्यक्त की गई। इस दौरान तहसीलदार सिरौलीगौसपुर व तहसीलदार रामसनेही घाट, प्रभारी निरीक्षक सहित राजस्व व पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।