फतेहपुर के मौलवीगंज मे आवारा कुत्तो के कहर ने दो बच्चों पर किया हमला

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर के मोहल्ला मौलवीगंज मे बुधवार को स्थिति पुरानी बकरामंडी मे आवारा कुत्तो का कहर दो मासूमो पर किया हमला। हमले मे 8 साल का हमजा पुत्र मोहम्मद उमर, उजेफा पुत्र मोहमद वसीम उम्र 12 साल है। घटना के बाद परिजनों ने दोनों घायलों को आनन फानन मे एक निजी अस्पताल मे। भर्ती कराया। मोहल्ले वासियो के अनुसार बताया गया की इलाके मे काफी समय से आवारा कुत्तो का आतंख कब से बना हुआ है। कोई जिम्मेदार पुस्तहाल नहीं इस घटना से लोगो मे। समस्या की चर्चा बनी हुई है। लोगो ने अपने बच्चों को बाहर ना निकलने की कड़ाई से कहा। लोगो ने इस समस्या का समाधान के लिए स्थानीय प्रशाशन से मांग की है।

उचित दर की दुकान