
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे चोरी की हुई वरदात मे शाहपुर बक्सौलिया गांव के रहने वाले राजेश सिंह ने बुधवार को सुबह बैंक से निकाले थे पैसे राजेश ने बड्डूपुर की ग्रामीण बैंक से 50 हजार रूपये उधार लिए और फतेहपुर यूनियन बैंक से 1 लाख रूपये अपने निजी खाते से निकाल कर राजेश ने पैसे लाल तौलिया मे लपेट कर मोटरसाईकिल की डिग्गी मे रख कर लाक करदी। वह अपने घर की ओर चले थाने से करीब 400 मीटर दूर ब्लाक चौराहे पर स्थिति लखन होटल पर जलपान के लिए रुके उसी बीच अज्ञात चोरो ने मौके को देख कर मोटरसाईकिल की डिग्गी का लाक खोलकर 1 लाख 50 हजार रूपये लेकर फरार हो गए। जलपान के बाद राजेश की नजर अपनी मोटरसाईकिल की डिग्गी पर पड़ी तो वह खुली थी। जल्दी से पास पहुंच कर देखा तो डिग्गी से पैसे गायब थे लाक टूटा हुआ था। पैसे ना मिलने पर आसपास यहाँ वहा लोगो मे संदिग्ध को देखने लगे। वही थोड़ी देर बाद थाने मे जाकर तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई। थाने मे अतिरिक्त निरिक्षक आलोक कुमार वर्मा ने बताया कीमुकदमा दर्ज कर मामले की जाँच की जा रही है। आस-पास मे लगी सीसीटीवी की भी फोटेज को भी जाँचा जा रहा है। उन्होंने जल्द ही घटना का खुलासा कर न्याय दिलाने का आस्वासन पीड़ित को दिया है।