फतेहपुर मे किसान को एक अनियंत्रित ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर मौके से हुआ फरार/पुलिस ने तत्काल पहुंचाया अस्पताल

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे एक दर्दनाक सड़क हादसे मे बाइक सवार किसान को तेज रफ्तार से आलूँ लदा आ रहे ट्रक ने मारी जोरदार टक्कर हादसे मे किसान गंभीर रूप से हुए घायल। घटना बुधवार की शाम कई है। फतेहपुर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद गांव निवासी किसान राम मनोहर उम्र 40 वर्ष खेत के लिए पेस्टिसाइड खरीदने नगर मे आया था। वापसी के दौरान कस्बे के सूरतगंज रोड पर कुर्मी क्षत्रिय भवन के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर हुआ फरार। सूचना मिलते ही फतेहपुर कस्बा चौकी इंचार्ज हरीशचंद्र यादव अपनी टीम के साथ घटना स्थल पर मौके से पहुँचे घायल किसान को तत्काल फतेहपुर सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने उनकी हालत को गंभीर बताते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। चौकी प्रभारी ने बताया की पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे मे कर लिया है। पीड़ित परिवार से लिखित तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।