
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर मे तहसीलदार के आवास के पास ठेकेदार कि मनमानी इंटरलाकिंग का काम अधूरा छोड़ा। जब फतेहपुर एसडीएम कार्तिकेय सिंह को ये बात पता चली तो मामले को संज्ञान लेते हुए ठेकेदार को कड़ी फटकार लगाते हुए ब्लैक लिस्टेड करने को कहा। आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर मे 2 महीने पूर्व 4.82 लाख रूपये की लागत से मार्ग निर्माण का टेंडर निकाला था। ठेकेदार ने एक माह पूर्व मे काम शुरू किया था। मनमाने ठेकेदार ने केवल बकसिंग और मिट्टी कि पटाई करवाई थी। उसके बाद काम को अधूरा छोड़ चला गया था। वही स्थानीय लोगो को इससे काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। चलना दुसवार हो रहा है। काफी बार ठेकेदार से कहने पर मनमाने ठेकेदार ने काम शुरू नहीं किया। उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह नगर पंचायत ईओ संध्या मिश्रा को निर्देश दिए। उपजिलाधिकारी ने दो दिन का टाईम देते हुए सख्त रवैये मे बताया अगर ठेकेदार ने काम को पूर्ण ना किया 2 दिन मे तो ठेकेदार के खिलाफ कड़ी कार्यवाही कि जाएगी। अगर काम पूर्ण ना हुआ तो ब्लैक लिस्टेड किया जाएगा।