
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी पत्रकार/बड्डूपुर बाराबंकी। एक बैंक एजेंट ने वरदात को दिया अंजाम एक बैंक एजेंट ने लूडो के गेम मे रूपये हारने के बाद लूट कि रची झूठी साजिश बड्डूपुर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी बैंक एजेंट को किया गिरफ्तार आरोपी हिटैची बैंक के एजेंट सुधीर कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि बड्डूपुर क्षेत्र में उसके साथ 3.54 लाख रूपये कि लूट हुई है। सुधीर ने पुलिस को डी शिकायत पत्र द्वारा बताया गया कि अपनी बाइक से हिटैची एटीएम मे रूपये जमाकरने जा रहा था। महमूदबाद-लखनऊ मार्ग पर ग्रामीण टिकरा के पास बिना नंबर प्लेट कि बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगो ने उसको रोकककर रूपये लूट कर फरार हो गए है। सूचना मिलने पर फतेहपुर सीओ जगत राम कनौजिया वह बड्डूपुर पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। जांच पड़ताल में पता चला कि सुधीर को ऑनलाइन लूडो खेलने का बहुत शौक है। वह गेम में 3.50 लाख रुपया हार गया था। लूडो की हर को छुपाने के लिए उसने इस लूट कि झूठी साजिश को रचा। विकास चंद्र त्रिपाठी द्वारा बताया गया आरोपी के खिलाफ थाना बड्डूपुर में मुकदमा संख्या 109/2025 धारा 217 BNS के तहत केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। प्लीज आगे के कानूनी कार्रवाई कर रही है।