
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। जनपद बाराबंकी के फतेहपुर में सोमवार की देर रात एक तेज रफ्तार पिकअप ने दो मोटरसाइकिलों को मारी जोरदार टक्कर। हादसे में तीन लोग घायल हो गए। घायलों में छाया फार्मा मेडिकल स्टोर के संचालक 46 वर्षीय विजेंद्र कुमार,26 वर्षीय कलामुद्दीन और 25 वर्षीय साजम शामिल हैं। विजेंद्र कुमार अपनी मेडिकल स्टोर बंद कर घर जा रहे थे। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। चिकित्सक डॉक्टर निसार अहमद ने विजेंद्र की हालत नाजुक देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अन्य दो घायलों का इलाज जारी है और उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। हादसे के बाद पिकअप चालक मौके पर ही वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी