
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/मोहम्मदपुर खाला बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के थाना मोहम्मदपुर खाला घघसी गांव मे एक युवक को चार लोगो ने पीट पीट कर किया लहूलुहान जमीनी विवाद को लेकर आरोपियों द्वारा खूनी तांडव प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना रविवार दोपहर करीब 12 से 1 बजे की बीच की है। जब पीड़ित राजकुमार अपनी सहन की जमीन मे दीवार बना रहा था। इसी दौरान गांव के ही राजेश कुमार अपने दो पुत्रो मोहित कुमार व रोहित कुमार के साथ पहुँचे। वही उनके साथ किशन का पुत्र सूरज कुमार भी था। आरोपियों ने उस जमीन को अपनी बताते हुए गली गलौच करते हुए धमकिया देने लगेगा। राजकुमार जब घर के अंदर की ओर भागने लगा वही आरोपियों ने पीछे घर मे घुस गए। आरोपियों ने लाठी डंडो से राजकुमार को पीटना शुरू कर दिया। पिटाई कर किया लहूलुहाम मौके से आरोपी हुए फरार। हमले मे राजकुमार के सिर मे काफी गंभीर चोटे आई। परिजन ने उसे फतेहपुर सरकारी अस्पताल लाकर इलाज शुरू कराया वही चिकित्स्को ने उपचार के बाद राजकुमार को जिला सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामले को बेलहरा चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार पटेल के अनुसार बताया गया है। पीड़ित की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल मे जुटी।