
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। मंगलवार को फतेहपुर के काशीराम कालोनी स्थिति ग्राउंड मे आयोजित टेनिस बाल नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन फतेहपुर आदर्श नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मशकूर व पूर्व ब्लाक प्रमुख मसौली यासिर आराफत किदवई ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन इस अवसर पर क्रिकेट आयोजक रेहाँन खान व उनकी पूरी टीम ने ऐसे हुए महमानों फूल मलाओ से किया जोरदार स्वागत वही सपा के पूर्व नगर अध्यक्ष/पूर्व प्रत्याशी आदर्श नगर पंचायत फतेहपुर नसीम गुड्डू भि रहे मौजूद और दो बाल खेलते हुए अपने उस दौर को याद किया।
रिपोटर=-मोहम्मद फैसल सिद्दीकी पत्रकार