आगामी पर्व को लेकर फतेहपुर मे कई दुकानों पर मिलावटी खाद्य की बिक्री की रोक पर फूड इंस्पेक्टर पल्लवी तिवारी का छापा

निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र मे आगामी होली के पर्व को लेकर मिलावटी खाद्य की बिक्री पर कंट्रोल करने के विशेष अभियान फूड इंस्पेक्टर पल्लवी तिवारी ने नगर मे कई दुकानों का निरीक्षण कर चलाया गया अभियान मे एफएसडीए के सहायक आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देशानुसा कई गई कार्यवाही मे ब्लाक चौराहे पर स्थिति श्री श्याम मिस्ठान की दुकाम मे सामान कई जाँच कई गई। वही दुकान से मिठाई का नमूना भी लिया गया। बूँदी, लड्डू से अजीब तरह की दुर्गंध आने से 40 किलो लड्डू को मौके पर ही जांच टीम द्वारा नष्ट किया गया। फूड इंस्पेक्टर पल्लवी तिवारी द्वारा बताया गया कि हम सरकारी निर्देशों के अनुसार यह अभियान हमेशा चालू रहेगा। अधिकारियो ने चेतावनी देते हुए कहा की मीलावटी सामान बेचने वाले के खिलाफ खाद्य अधिनियम के तहत कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। त्योहार के दौरान मिठाई की दुकानों पर हमारी टीम द्वारा कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ताकि आवाम को शुद्ध खाद्य पदार्थ मिल सके ऐसा हमारे टीम की तरफ से ये मुहिम हमेशा से रहेगी।