
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/ मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। पूर्व मे दशरथपुर कोल्ड स्टोरेज मे आलू लादने के पैसे मांगना मजदूर शिव प्रकाश को पड़ गया भारी। परिवार न्याय कज तलाश मे है। मृतक की पत्नी सोनी के से वार्तालाप कर बताया गया की उनके पति ने डेढ़ लाख रूपये की बकाया मजदूरी मांगी थी। वही इस बात को लेकर 1 मार्च को कोल्ड स्टोरेज के मालिक के बेटे शिवम वर्मा व उनके मुंशी राम मिलन और दिनेश वर्मा ने शिव प्रकाश को एकांत कमरे मे बुलवाया कहा सुनी हुई इतनी बात बढ़ गई की शिव प्रकाश को लोहे की राड से आरोपियों ने मिलकर पिटाई कर दी। काफ़ी गंभीर चोटे आने के कारण शिव प्रकाश को पहले नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाया गया। जहाँ पर चिकित्स्कों ने जाँच कर लखनऊ के लोहिया अस्पताल रेफर किया गया। इलाज सही ना होने के पश्चात उन्हें एक निजी अस्पताल मे परिवार द्वारा ले जाया गया जहाँ पर उनकी मौत हो गई। शव मृतक के घर पहुंचने के बाद परिवार जन ने काफ़ी विरोध प्रदर्शन करते हुए 50 लाख का मुआवजा व एक सरकारी नौकरी व जमीन की मांग की है। वही उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह व सीओ जगतराम कनौजिया सहित कई थानो की सैकड़ो कई संख्या मे पुलिस बल तैनात रहा वही पुलिस द्वारा आरोपी राम मिलन को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही दूसरे आरोपियों कई तलाश मे पुलिस कई तहकीकात जारी है। वही कोतवाल धीरेन्द्र कुमार सिंह का कहना है कई धाराओं मे बढ़ोतरी कई जाएगी। परिवार अभी भी अंतिम संस्कार के लिए राजी नहीं हुए है। अपनी मांगो पर पर अड़े परिजन को प्रशाशन समझाने बुझाने मे जुटे।