
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। आपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद उत्साहित हजारों लोगों ने शनिवार सुबह नगर में भव्य शौर्य तिरंगा यात्रा निकाल कर सेना के शौर्य को सलामी दी। यात्रा में शामिल हर वर्ग के लोगों ने जोरदार नारेबाजी कर भारतीय सेना के साथ खड़े होने की हुंकार भरी। इस दौरान नगर की सभी दुकानदारों ने दुकान बंद कर अपनी देशभक्ति मे शामिल हुए। शुरुआत नेशनल इंटर कालेज के मैदान से हुई। यहां विधायक साकेन्द्र वर्मा ने कहा कि दुश्मन देश के भीतर घुस कर सबक सिखाने की सेना की क्षमता और पराक्रम ने दुनिया के सामने नए भारत की तस्वीर पेश की है। आतंकी देश को घुटनों के बल लाकर सेना ने हर देशवासी का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया। बहादुर सैनिकों के साथ पूरा देश एकजुट है। शौर्य यात्रा में लहराते तिरंगों के साथ सेना के सम्मान में फतेहपुर मैदान में। भारत की सेना जिंदाबाद तथा भारत माता की जय जैसे जोशीले उद्घोष से माहौल गूंजता रहा। यात्रा तहसील, जोशी टोला,सट्टी बाजार,मेन रोड,पटेल चौक,बाईपास रोड होकर शौर्य यात्रा वापस नेशनल कालेज में समाप्त हुई। इस मौके पर उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह,विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा,सीओ जगतराम कनौजिया, अधिवक्ता राजीव नयन तिवारी,महंत हेमंत दास बब्लू पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी फतेहपुर,रवींद्र कुमार वर्मा पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष फतेहपुर,बार अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद,ब्लाक प्रमुख अनिल वर्मा,शीलरत्न मिहिर, डा0 रामकुमार गिरी,प्रधान संघ के अध्यक्ष करुणा शंकर शुक्ला व देशराज वर्मा,सरदार रंजीत सिंह,मतीउल्लाह,मो0 वहीद पूर्व महामंत्री व्यापार मंडल फतेहपुर,महामंत्री जैन समाज प्रांशु जैन,अंशुमान मिश्रा, सुनील सोनी,टीनू जैन,डॉक्टर अवनीश चौधरी,विजय राम जैसवाल पत्रकार, राजेश जैसवाल पत्रकार,डीके पत्रकार,पिंकी पत्रकार,निजामुद्दीन पूर्व अध्यक्ष प्रत्याशी फतेहपुर,गिरधर गोपाल गुप्ता,नैंन्टू सिंह,राजन सिंह,शिवम वर्मा,गुफरान ठेकेदार,इरशाद अहमद कमर फतेहपुर चेयरमैन,मोहम्मद आलम कुरैशी,रेहान राइन,आशीष सिंह,हंसराज सिंह,रामसिंह चौहान,पिन्टू सिंह समेत विभिन्न समुदायों से जुड़े तमाम लोग मौजूद थे।