
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। ईदगाह फतेहपुर में अम्नो-शान्ति के साथ अदा की गई ईदुल-अज़हा की नमाज़। मुल्को-मिल्लत की तरक़्क़ी,कामयाबी, अम्नो-अमन, इत्तेहा और सलामती के लिए की गई दुआ। ईदुल-अज़हा का पर्व अल्लाह के आदेशों और अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने का सन्देश देता है। यह त्यौहार क़ुर्बानी का त्यौहार है इस माह में हज़रत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने अल्लाह के हुक्म के मुताबिक़ क़ुर्बानी की थी जिसे अल्लाह ने क़ुबूल फरमाया और रहती दुनिया तक के लिए सुन्नते-इब्राहीमी के नाम से हर साहिबे-निसाब व्यक्ति पर वाजिब कर दिया। मुसलमान प्रतिवर्ष ईदुल-अज़हा को बड़ी अक़ीदत से मनाते हैं। अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के ज़ेरेइंतिज़ाम ईदगाह फतेहपुर में ईदुल-अज़हा की नमाज़ मुफ़्ती मो0 नजीब क़ासमी की इक़तिदा में सुबह 09:00 बजे अम्नो-शान्ति के साथ अदा की गई। मुफ़्ती नजीब क़ासमी ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी को प्रशासन की गाईडलाइन के अनुसार क़ुर्बानी करानी है। जो परंपरागत क़ुर्बानी स्थल हैं। वहाँ साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना है और शीरीनी का गोश्त ढक कर ले जाना है। कहीं कोई समस्या आती है तो पुलिस या सम्बंधित ज़िम्मेदारों से सम्पर्क करना है। हम अल्लाह के रसूल मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के मानने वाले हैं इसलिए हम सभी को क़ुर्बानी हेतु जो गाइडलाइन जारी की गई है उसका पालन करना है। आखिर में मुल्को-मिल्लत की तरक्की, कामयाबी,अम्नो-अमन, इत्तेहाद और सलामती के लिए दुआ की गई। नगर पंचायत फतेहपुर की जानिब से रास्तों की साफ सफाई और चूनाकारी का अच्छा प्रबन्ध था। इस अवसर पर मुख्य रूप से उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह,तहसीलदार वैशाली अहलावत,सी0 ओ0 फतेहपुर जगत राम कनोजिया, प्रभारी निरीक्षक डी0 के सिंह,अंजुमन मुस्लिम आना फण्ड फतेहपुर के अध्यक्ष एडवोकेट मो0 असलम,सचिव एडवोकेट अहमद सईद हर्फ़, उपाध्यक्ष मुमताज़ अहमद, हाजी एजाज़ अहमद अंसारी, आज़म अली,सभासद खुर्शीद जमाल,अब्दुल लतीफ,मेराज अहमद,एडवोकेट सैफुल्लाह, अध्यक्ष इरशाद,आदि हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी