
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/सतरिख बाराबंकी। थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा चोरी की घटना का अनावरण करते हुए 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार कब्जे से चोरी के 14 अदद कीपैड मोबाइल,01 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन, 20 अदद ब्लूटूथ डिवाइस,28 अदद डिस्प्ले रिपेयरिंग कॉम्बो फोल्डर,200 अदद टेम्पर्ड ग्लास व घटना में प्रयुक्त एक अदद सब्बल बरामद-पुलिस अधीक्षक बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन में जनपद बाराबंकी में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सतरिख पुलिस टीम द्वारा मैनुअल इंटेलीजेन्स के आधार पर आज दिनांक 02.06.2025 को अभियुक्त सचिन कुमार यादव पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मनेरा थाना सतरिख जनपद बाराबंकी को जफरपुर मोड़ सतरिख से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी के सामान 14 अदद कीपैड मोबाइल फोन,01 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन (रेडमी),20 अदद ब्लूटूथ (नेकबैंड व एयरपॉड),28 अदद डिस्प्ले रिपेयरिंग कॉम्बो फोल्डर,200 अदद टेम्पर्ड ग्लास व घटना में प्रयुक्त एक अदद सब्बल बरामद किया गया। अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 264/2025 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया। पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि अभियुक्त द्वारा करीब 01 सप्ताह पूर्व थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत ग्राम कमरपुर सरैया स्थित मोबाइल की दुकान से मोबाइल फोन,ब्लूटूथ डिवाइस, मोबाइल ग्लास टेम्पर्ड व अन्य सामान चोरी किया गया था, जिस संबंध में मु0अ0सं0 246/2025 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस पंजीकृत है।नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-1.सचिन कुमार यादव पुत्र प्रदीप कुमार निवासी मनेराथानासतरिख जनपद बाराबंकी बरामदगी-1.14 अदद कीपैड मोबाइल फोन/2.01 अदद एंड्राइड मोबाइल फोन (रेडमी)3.20 अदद ब्लूटूथ (नेकबैंड व एयरपॉड)-4.28 अदद डिस्प्ले रिपेयरिंग कॉम्बो फोल्डर-5.200 अदद टेम्पर्ड ग्लास/अनावरित अभियोग-1.मु0अ0सं0 246/2025 धारा 305(a)/317(2) बीएनएस थाना सतरिख जनपद बाराबंकी। पुलिस टीम-1.थानाध्यक्ष अमर कुमार चौरसिया थाना सतरिख जनपद बाराबंकी। 2.उ0नि0 आशीष दीक्षित,उ0नि0 श्री चन्द्रकान्त सिंह थाना सतरिख जनपद बाराबंकी। 3.हे0का0 धर्मेन्द्र कुमार, हे0का0 विपिन यादव थाना सतरिख जनपद बाराबंकी। 4.का0 अमन सचान,का0 पवन कुमार थाना सतरिख जनपद बाराबंकी।
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी