निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। तहसील फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम रंजीतपुर में शुक्रवार को दोपहर अज्ञात कारणों से आग लग गई। आग ने देखते देखते भयावह रूप ले लिया जिससे गांव में अफरा तफरी का माहौल हो गया क्यूंकि लगभग सभी खेतों में गेहूं की फसल तैयार खड़ी है। फायर ब्रिगेड की टीम के पहुंचने से पहले ही करीब एक हेक्टेयर गेहूं की फसल जल कर राख़ हो गई इस हादसे में रंजीतपुर निवासी नंकुन्नू पुत्र राम नरेश की सात बीघा और श्रीकांत पुत्र गुरु देव पांच बीघा की फसल पुरी तरह जल कर राख़ हो गई ग्रामीणों के खेत पहुंचने से पहले ही आग ने बड़ा नुकसान कर कर दिया था। बाद में पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया उपजिलाधिकारी फतेहपुर कार्तिकेय सिंह ने बताया की फसल के नुकसान का आकलन करने के निर्देश दिये गये है। उन्होंने बताया की रिपोर्टर आने पर उचित कार्यवाही की जायेगी।