
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/सतरिख बाराबंकी। बाराबंकी के थाना सतरिख क्षेत्रान्तर्गत स्थित सैयद सलार साहू गाजी/बूढ़े बाबा की मजार पर दिनांक 14.05.2025 से 18.05.2025 तक लगने वाले मेला/उर्स को शांति व्यवस्था की आसन्न विषम परिस्थितियों के दृष्टिगत मजार की प्रबन्धन कमेटी के सदस्यों द्वारा मेला का आयोजन न करने का निर्णय लिया गया है। अतः शांति व्यवस्था के दृष्टिगत प्रशासन द्वारा भी आयोजन की अनुमति नहीं दी गयी है। प्रबन्धन कमेटी द्वारा जनपद बाराबंकी व आस पास के जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं से मेला में न आने की अपील वीडियो के माध्यम से सोशल मीडिया पर की गयी है। प्रबन्धन कमेटी द्वारा जनपद लखनऊ,कानपुर,अयोध्या, अम्बेडकरनगर सुलतानपुर, अमेठी,रायबरेली,बहराइच, गोण्डा,उन्नाव,हरदोई,लखीमपुर खीरी,सीतापुर आदि जनपदों से आने वाले श्रद्धालुओं से वीडियो के माध्यम से उक्त मेला/उर्स में न आने की अपील की गयी है ।