
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर हसनपुर टांडा बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के हसनपुर टांडा गांव मे एक शराबी युवक ने अपने बीमार पिता समेत तीन लोगो पर गंभीर रूप से हमला कर दिया। नशा कर अपना अपना खोया अमन ने तीन लोगो पर एक के बाद एक पर किया हमला।मामूली बात पर उसने अपने बीमार पिता कल्लू पिटाई शुरू कर दी। पिता की चीख पुकार सुनकर पड़ोस मे ही रहने वाले भाई वारिस अली उनकी मदत के दौड़ कर पहुँचे आरोपी ने उनकी ऊँगली मू रख कर अपने दांतो से चबाकर हाथ से अलग कर फेक दिया। इसी बीच पीड़ित का बेटा इम्तियाज शोर शराबा सुनकर जाग गया। आरोपी ने उसे भी नहीं बक्शा और अपने हैवानियत भरे अंदाज से नाखूनो से उसे भी घायल कर दिया। उसके शरीर पर नाखुनो से नोच डाला जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया। परिजनों ने उसे फतेहपुर सरकारी अस्पताल मे भर्ती करवाया। जहाँ पर चिकित्स्कों ने उसका इलाज़ किया शुरू पीड़ित कल्लू ने थाने मे तहरीर देकर शिकायत की है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने की मांग की है।