
निष्पक्ष पत्रकार समचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपना गांव में एक नशेड़ी बेटे ने नशे में धुत होकर अपने पिता और अपनी सौतेली मां पर लोहे की राड से क्या हमला जानकारी के अनुसार रामगुलाम द्वारा पता चला की पहली पत्नी के गुजर जाने के बाद पिता ने अपनी ही साली निर्मला से विवाह किया था। उनका बेटा बोधेलाल नशे का आदी है। वह अक्सर परिवार वाले को मरता पीटता रहता है। और घर से भगाने को भी धमकी दिया करता है इससे परेशान होकर रामगुलाम ने अपनी पूरी वसीयत अपनी दूसरी पत्नी और अपने पोते अभिषेक के नाम कर दी थी। बुधवार को राम गुलाम ने बोधेलाल से रास्ते मे पड़ी एक चारपाई हटाने को कहा इतने मे बोधेलाल ने लोहे की राड से अपने पिता पर हमला कर दियाशोर सुनकर जब उनकी पत्नी उन्हें भी घायल कर दिया। पड़ोसियों की मदत से दोनों घायलों को फतेहपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जिन्हें उपचार के बाद दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी बोधेलाल के खिलाफ संबन्धित धाराओं मे। मुकदमा दर्ज कर घायलों का मामले की जाँच में जुटी फतेहपुर पुलिस।