
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/क्राइम थाना बाराबंकी SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में साइबर क्राइम थाना,बाराबंकी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए संपूर्ण धनराशि 98,000/- रूपये को आवेदिका के खाते में वापस कराया गया/साइबर सेल जनपद बाराबंकी को ऑनलाइन 1930 के माध्यम से प्राप्त सूचना जिसमें आवेदिका अवंतिका परिहार निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली नगर जनपद बाराबंकी के साथ अज्ञात व्यक्ति द्वारा SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ाने के नाम पर 98,000/- रुपये का फ्रॉड किए जाने के सम्बन्ध में उल्लेख किया गया। संदर्भित प्रकरण में पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर श्री सौरभ श्रीवास्तव के कुशल पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम सेल/थाना द्वारा तत्काल बैंक/मर्चेंट से पत्राचार कर खाता होल्ड कराकर सम्पूर्ण धनराशि 98,000/- रूपये आवेदिका के खाते में वापस कराया गया।जिसमें रहे अधिकारी1. निरीक्षक श्री संजीव कुमार यादव प्रभारी साइबर थाना। 2. निरीक्षक विनय प्रकाश राय प्रभारी साइबर सेल। 3.उ०नि० इफ़लाक़ अहमद ख़ान साइबर सेल बाराबंकी। 4.मुख्य आरक्षी नीरज यादव साइबर थाना।5.आरक्षी राजन यादव आरक्षी अभिषेक चपराणा साइबर सेल 6.आरक्षी सुधाकर सिंह भदौरिया,आरक्षी पंकज सिंह साइबर थाना।7.अंकुश चौधरी साइबर सेल
रिपोट मोहम्मद फैसल सिद्दीकी