
निष्पक्ष पत्रकार समाचार/ मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/ फतेहपुर बाराबंकी। बाराबंकी तहसील फतेहपुर क्षेत्र के गुरु सेल में स्थित माता मंदिर मैं श्रद्धालुओं की भारी भीड़ का जनसैलाब देखने को मिला। पुनवासी के शुभ अवसर पर दुर्दशा आए भक्त मंदिर में माता के दर्शन के लिए पहुंचे। मंदिर में आए हजारों श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किए। मंदिर परिसर में लगे जयकारों के साथ गुरसेल चलो मंदिर माता का बुलाया आया है माताजी ने बुलाया है। इसअवसर पर मंदिर में कुछ जोड़ों की शादियां भी कराई गई शादी के जोड़ों ने मंदिर में माता का आशीर्वाद प्राप्त किया श्रद्धालुओं के सुधा के लिए विशेष व्यवस्था की थी। उनका काफी ख्याल भी रखा गय।