
निष्पक्ष पत्रकार सामाचार/मोहम्मद फैसल सिद्दीकी/फतेहपुर बाराबंकी। फतेहपुर के नालापर दक्षिणी वार्ड नंबर 3 के सभासद मोहम्मद सोहेल खान कई तरफ से अवैध जमीनो को खाली कराने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल,डीएम बाराबंकी व उपजिलाधिकारी फतेहपुर को शिकायत कर कार्यवाही करने कई मांग कई है। सोहैल खान सभासद द्वारा अपने लेटर पैड पर प्राथना पत्र मे बताया गया है। पूर्व मे चेयरमैन के शय पर कई सरकारी जमीनो पर उनके चहीतो का अवैध कब्जा है। सभासद सोहैल ख़म द्वारा कुल 6 जमीनो पर अवैध तरीके से कब्जे का जिक्र है। पूर्व चेयरमैन के जमाने से नंबर 1 पर जो ईट बट्ठा लगा है वो चरागाह की सरकारी जमीन है। दूसरी जमीन पूर्व सभासद विजय यादव मोहल्ला नालापार दक्षिणी वार्ड नंबर 5 में अपना आशियाना बनाए हुए हैं। वह जमीन भी बंजार में सरकारी है। राईस मील के सामने पड़ी खाली जगह, मकदूशाह मजार के सामने बनी दुकान,मोहल्ला नालापार दक्षिणी वार्ड नंबर 5 राहत अली ट्रांसपोर्ट जिनकी 28 दुकाने अवैध बनी हुई है। जिसकी जगह कब्रस्तान व सरकारी भूमि बताई गई। राहत की बनी दुकानों से लेकर बसड्डे तक जो भी घर व दुकान बनी है वो भी सरकारी है अवैध तरीके से बनी हुई है। शहनाई मैरिज हाल स्थिति मोहल्ला नालापा दक्षिणी वार्ड नंबर 5 मे बने शहनाई मैरिज हाल के पीछे इंटर लाकिंग को तोड़ मैरिज हाल मिला लिया गया है। उस जमीन के रकबे की जाँच ऐसे 6 सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे की बात को लिखते हुए सभासद सुहैल खान ने अपने लेटर पैड पर लिख कर मुख्यमंत्री पोर्टल व जीले के डीएम व तहसील फतेहपुर के उपजिलाधिकारी को लिखित मे शिकायती पत्र देकर जाँच कराने की मांग कई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभासद सुहैल खान द्वारा यह भी बताया गया की इनमे से ज्यादातर पूर्व मे चेयरमैन मोहम्मद मशकूर खान के ज़माने से दबंग अवैध तरीके से जमीनो पर दबंग काबिज है।